पानीपत के ऋषभ ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में पाया 34वां रैंक, बाेले- फोकस स्टडी की, न दोस्त छोड़े न ही सोशल मीडिया

पानीपत के रहने वाले ऋषभ अग्रवाल ने राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती की मुख्य परीक्षा 2018 में 34वां रैंक पाया है। वह गीता इंस्टीट्यूट अाॅफ लाॅ से एलएलबी कर रहे हैं। चंडीगढ़ से ज्यूडिशियरी की काेचिंग ली थी। ऋषभ ने कहा कि वे न्यायिक क्षेत्र में रहकर किसी के साथ अन्याय नहीं हाेने देंगे। ऋषभ ने अपनी कामयाबी का मंत्र बताते हुए कहा कि उन्हें स्टडी के लिए जब समय मिलता था तभी करते थे। इसके लिए न ही साेशल मीडिया से दूरी बनाई अाैर न ही फ्रेंड्स से। पानीपत के नारायण सिंह पार्क के रहने वाले ऋषभ अग्रवाल के पिता राजेश का वेजिटेबल का हाेलसेल का काराेबार है। बड़े भाई अभिषेक सीए हैं। मां मनीषा हाउस वाइफ हैं। चचेरी बहन श्वेता ने बताया कि ऋषभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। 12वीं तक की पढ़ाई माॅडल टाउन स्थित डाॅ. एमकेके अार्य स्कूल से की है। पाइट इंजीनियर इंस्टीट्यूट ये बीबीए िकया। बीबीए में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टाॅप स्थान प्राप्त किया। 2016 में फ्लाइट की काेचिंग की। ऋषभ ने बताया कि इस बीच पिता ने उन्हें लाॅ की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते उन्हाेंने 2016 में गीता इंस्टीट्यूट अाॅफ लाॅ से एलएलबी में दाखिला लिया। इसके साथ ही चंडीगढ़ में ज्यूडिशियरी की काेचिंग ली। गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में सिविल जज के पद पर चयनित हुए ऋषभ काे गुरुवार काे सम्मानित किया गया।

न्यायिक अधिकारी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियाें काे पूरे अात्मविश्वास के साथ तैयारी करनी चाहिए। नियमितता रखें। सफलता जरूरी मिलेगी।

पिता का सपना था जाे बेटे ने पूरा करके दिखा दिया

ऋषभ ने बताया कि पिता का सपना था वह ज्यूडिशियरी क्षेत्र में जाएं। इसलिए एलएलबी में दाखिला ले लिया। ज्यूडिशियरी की काेचिंग लेना शुरू कर दिया। परिवार ने ताे हर कदम पर साथ दिया ही। इसके साथ ही शिक्षक अनिल खन्ना अाैर एडवाेकेट माेहिंदर सिंह स्टडी में काेई कमी नहीं अाने दी। ऋषभ इसका श्रेय अपने पिता, शिक्षक अाैर एडवाेकेट काे दिया।