नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली स्थित ओम बिरला के निवास स्थान पर पहुंचे और उनसे हरियाणा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों व देश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। दोबारा सीएम बनने के बाद मनोहर लाल की ओम बिरला से यह पहली मुलाकात है। इससे पहले सीएम अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।
सीएम मनोहर लाल ने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात