नगर निगम ऑफिस पर गृह मंत्री विज का छापा, 4 अधिकारी और 1 चपरासी सस्पेंड

करनाल. हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को अचानक सीएम मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम ऑफिस पहुंच गए। उनके पहुंचते ही दफ्तर में हड़कंप मच गया। विज ने जांच की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को लताड़ लगाई। विज ने काम में लापरवाही करने पर एक चपरासी समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। 


ये किए गए सस्पेंड-



  1. डिप्टी डायरेक्टर- राजकुमार

  2. एमई- लखमीचंद राघव

  3. एक्सईएन- एलसी चौहान

  4. डीटीपी- मोहन सिंह

  5. चपरासी- दीपक