पानीपत। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देश में अब युद्धस्तरीय तैयारी शुरू हो गई है। भिवानी बोर्ड व सीबीएसई ने 19 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। जेईई मेन्स और सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।
सीबीएसई में 10वीं के 18 लाख और 12वीं के 12 लाख छात्र हैं। वहीं, जेईई मेन्स के लिए 11 लाख ने आवेदन किया है। गुरुग्राम में दूसरा मामला सामने आया है। ब्रिटेन से लौटी युवती में संक्रमण मिला है। उधर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर पंजाब के नवाशहर निवासी युवक ने की खुदकुशी कर ली। उसे सिर दर्ज की शिकायत पर भर्ती कराया गया था।
इधर, रिलायंस ने सभी 2 लाख कर्मचारियों को 31 तक घर से ही काम करने को कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने 50% सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है। देशभर में बने हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी भी 31 मार्च तक बंद
- हरियाणा में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत प्रभाव से 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ड्यूटी पर आएंगे और घर-घर जाकर लोगों में स्वच्छता और कोरोनावायरस से निपटने के बारे में जागरूक करेंगे।
- गोहाना : सीएम फ्लाइंग ने बिना मंजूरी मॉस्क तैयार कर रही फैक्ट्री पकड़ी। 60 हजार मॉस्क बरामद, 10 दिन पहले ही लगाई थी मशीन।
- हिसार : अम्बाला-श्रीगंगानगर ट्रेन कम यात्रियों के कारण रद्द। कोरोना की वजह से घटी यात्रियों की संख्या।
- करनाल : करनाल में परीक्षाओं के लिए सिटिंग प्लान में किया बदलाव। डीसी ने एप्लीकेशन किया जारी।
- करनाल : खेल नर्सरियों में भी प्रैक्टिस बंद। मेडिकल काॅलेज और अस्पताल में ओपीडी घटी।