चंडीगढ़/फरीदाबाद/पानीपत। कोरोनावायरस के चलते हरियाणा में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिया गया है। वहीं फरीदबाद में जिला प्रशासन ने सभी एमएनसी, बीपीओ और आईटी कंपनियों को एडवाइजरी जारी करते हुए घर से कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। इसके साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक पब्लिक डीलिंग करने के लिए कहा गया है।
आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को जागरुकता फैलाने के लिए कहा गया
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए राज्य में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को 31 मार्च, 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपनी ड्यूटी पर आएंगे और रिकॉर्ड के रख-रखाव का कार्य करने के साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों में स्वच्छता और सीओवीआईडी-19 के बारे जागरूकता उत्पन्न करेंगी।
पुलिस कर्मचारियों को जारी की एडवाइजरी
फरीदाबाद में कोरोना को देखते हुए पुलिस कमिश्नर केके राव ने पुलिसकर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए पब्लिक डीलिंग के दौरान सावधानी बरतने और किसी से हाथ न मिलाने की नसीहत दी है। साथ ही पुलिसकर्मियों से सेनेटाइजर का प्रयोग करने को भी कहा है।
घर को सेनेटाइज करने वालों से रहे सावधान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा आपके घर को सेनेटाइज करने के लिए किसी भी समूह को नहीं भेजा जा रहा है। यदि कुछ व्यक्तियों का समूह आपके घर आकर यह कहे कि वह वायरस के चलते आपके घर को सेनेटाइज करने के लिए आए हैं तो ऐसे संदिग्ध लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि वह कौन लोग हैं, और घर में ना घुसने दे। जरा भी संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
31 मार्च तक एमएनसी, बीपीओ, इंडस्ट्रीज, कॉरपोरेटेट कार्यालय के कर्मचारी घर से करें काम
फरीदाबाद में जिला प्रशासन ने सभी एमएनसी, बीपीओ, इंडस्ट्रीज, कॉरपोरेट आदि कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए 31 मार्च तक घर से काम करने का सुझाव दिया है। फरीदाबाद में 30 हजार के आसपास छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयां है। यहां 5 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा 100 से अधिक सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। यहां भी 10 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।